देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी योगेंद्र सिंह नेगी उर्फ राजा पथरिया पीर इलाके में शराब की तस्करी करवाता था. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कचहरी परिसर के पास होटल द्रोण के तिराहे से योगेंद्र सिंह नेगी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि योगेंद्र उर्फ राजा शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फिराक में था.