उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून में पकड़े गए दो हेरोइन तस्कर, 115 ग्राम माल बरामद, हल्द्वानी में भी 2 अरेस्ट - हल्द्वानी में 60 लाख की स्मैक बरामद

उत्तराखंड एसटीएफ और नैनीताल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने देहरादून से हेरोइन के साथ दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. उधर नैनीताल पुलिस ने 60 लाख रुपए कीमत की आधा किलो से ज्यादा स्मैक बरामद की है. पकड़े गए दो नशा तस्कर बरेली से ताल्लुक रखते हैं.

drug racket news
ड्रग रैकेट समाचार

By

Published : Jul 26, 2022, 1:09 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने उत्तर प्रदेश बरेली के शातिर नशा तस्कर नाजिम सहित देहरादून के एक सप्लाई हिस्ट्रीशीटर डीलर को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ और देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बरेली के सक्रिय ड्रग तस्कर नाजिम के कब्जे और रायपुर के लोकल तस्कर अमरकांत उर्फ डोला के कब्जे से 1 लाख रुपए नकद और 115 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. दोनों तस्करों के कब्जे से बरामद हेरोइन की कीमत लाखों में आंकी गई है.

गिरफ्तार तस्करों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ:एसटीएफ के मुताबिक देहरादून और हरिद्वार जैसे जनपदों में लंबे समय से बरेली निवासी नाजिम ड्रग्स तस्करी कर रहा था. इसके द्वारा देहरादून रायपुर क्षेत्र में सप्लाई चेन के जरिए अपने लोकल तस्कर अमरकांत उर्फ डोला जो रायपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, उसके नेटवर्क की मदद से नशे की खेप सप्लाई की जाती थी. STF और नेहरू कॉलोनी पुलिस बरेली के शातिर नशा तस्कर नाजिम और उसके सहयोगी अमरकांत से अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर कर रही है.

हल्द्वानी में 60 लाख की स्मैक बरामद: नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले दो युवकों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है. आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लालकुआं के पास चेकिंग के दौरान 607 ग्राम स्मैक के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

बरेली के रहने वाले हैं ड्रग तस्कर: पकड़े गए तस्कर बरेली जिले के शीशगढ़ के रहने वाले हैं जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. यह दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों में सप्लाई करते थे. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी इस स्मैक को अल्मोड़ा सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी भी बरामद की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख से अधिक बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों का नाम साजिद और दिलशाद हैं, जो शीशगढ़ बरेली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नशा तस्कर, अब सलाखों के पीछे गुजारनी होगी जिंदगी

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के बड़े सौदागर हैं और खुद स्मैक को तैयार करते हैं. आरोपियों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. एसएसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ नैनीताल जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details