देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का बुधवार को निधन हो गया है. साल 2003 से 2007 तक सुदर्शन अग्रवाल ने उत्तराखंड में बतौर राज्यपाल जिम्मेदारी संभाली थी. स्व.अग्रवाल उत्तराखंड के दूसरे राज्यपाल थे. स्वर्गीय अग्रवाल के निधन पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है. स्व. अग्रवाल के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने 4 जुलाई को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
स्व. अग्रवाल कुशल प्रशासक, जाने-माने विधिवेता और समाजसेवी भी थे. उत्तराखंड में राज्यपाल रहते हुए उन्होंने अपने सरल स्वभाव के चलते लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी. स्व. अग्रवाल उत्तराखंड के साथ-साथ सिक्किम के भी राज्यपाल रह चुके हैं. साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के भी सदस्य रहे हैं. स्व. अग्रवाल पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते थे.