देहरादून:भाजपा ने उत्तराखंड में अभी 59 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और बाकी सीटों पर भी लगातार मंथन चल रहा है.यह भारतीय जनता पार्टी का कुशल और समृद्ध नेतृत्व ही है कि पार्टी ने बिना किसी हिचकिचाहट के और बिना किसी देरी के अपने ज्यादातर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को जल्द मनाने की बात की जा रही है.
यह बातें भाजपा मुख्यालय पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक (former cm and bjp leader Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कही. कई विधानसभाओं में पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ अपने ही कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव लड़ने की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और यहां पर कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है. ऐसे में सबकी महत्वाकांक्षी होती है लेकिन पार्टी से बढ़कर कुछ नहीं है और आखिरकार इन सब कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा और पार्टी एकजुट होकर चुनाव में जाएगी.