उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना: हरीश रावत ने दिए हेल्थ टिप्स, सरकार से किया लागू करने का अनुरोध - कोरोना के फैलते प्रभाव पर जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखकर चिंता जाहिर की है. जिसमें उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए कुछ नुस्खे बताए हैं.

dehradun news
पूर्व सीएम हरीश रावत ने संक्रमण को रोकने के दिए नुस्खे.

By

Published : Jun 2, 2020, 8:07 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बीमारी से निपटने के लिए कुछ नुस्खे बताए है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों की गणना कर उन्हें प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने वाली चाजें उपलब्ध करवाने को कहा.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने संक्रमण को रोकने के दिए नुस्खे.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में कोरोना के फैलते प्रभाव को देखते हुए चिंता जाहिर की है. ऐसे में सभी लोगों का दायित्व बनाता है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन सहयोग करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन को हम सब से जो अपेक्षाएं हैं उसके अनुसार मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो तो क्वारंटाइन होने में संकोच न करें.

यह भी पढ़ें:बदहाल क्वारंटाइन सेंटर पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि जलवायु को देखते हुए 60 साल और उससे ऊपर के लोगों को वर्षा ऋतु और इसके बाद शरद ऋतु में उन्हें ऐसी चीजें उपलब्ध कराए जिससे उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. उनका कहना है कि इस उम्र के लोगों के लिए वर्षा ऋतु और शरद ऋतु शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहती है.

वहीं उत्तराखंड मे सर्दियों के दौरान कोरोना घातक रूप ले सकता है. उन्होंने 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं. जिसके तहत ऐसे लोगों को हेल्थ और सामान्य बीमारियों के बारे में जानकारियां दी जाए. साथ ही उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए. वहीं उनके परिवार को भी प्रशिक्षित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details