उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रयागराज: हरीश रावत बोले- BJP के प्रपंच में फंस गए योगी, उत्तराखंड आएं कुटिया में करें अध्यात्म - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के साथ ही सरकार बनाने का भी दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताते हुए उन्हें उत्तराखंड वापस आने को कहा.

formar cm Harish Rawat
हरीश रावत चुनाव प्रचार

By

Published : Feb 24, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 12:36 PM IST

प्रयागराज:उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में संपन्न हो चुका है. मतगणना होने तक नेता लोग खाली हैं. ऐसे में उनकी पार्टियां नेताओं को अन्य राज्यों में प्रचार में उतार रही हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं.

उत्तर प्रदेश में चार चरण के मतदान हो चुके हैं. अब सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का रुख बचे हुए मतदान के चरणों और उनसे जुड़े जिलों के तरफ हो गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे थे. यहां उन्होंने ईटीवी भारतसे दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा साफ हो रही है और कांग्रेस उत्तराखंड व पंजाब में सरकार बनाने जा रही है.

योगी को हरदा का निमंत्रण

ये भी पढ़िए: फर्जी पोस्टल बैलेट वाले वीडियो का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, डीडीहाट में मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के साथ ही सरकार बनाने का भी दावा किया. साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को अपना भाई बताते हुए उन्हें उत्तराखंड वापस आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा, 'योगी जी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, कहां वो भाजपाइयों के प्रपंच में फंस गए हैं. छोटा भाई होने के नाते उन्हें वापस उत्तराखंड बुला रहा हूं. वे आएं, हम एक कुटिया उनको देंगे जहां रहकर वे अध्यात्म में लीन हो सकेंगे'.

यही नहीं, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने का दावा भी किया. वहीं, 2017 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में दस सीट भी न ला पाने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता ने इस चुनाव में बेहतरीन रिजल्ट आने का दावा किया. हालांकि यूपी में सरकार बनाने का दावा उन्होंने दबी जुबान में किया. उन्होंने कहा, 'हम सरकार बनाने की स्थिति तक पहुंच सकते हैं'.

उन्होंने गोवा और मणिपुर में भी सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने जिस तरह उत्तर प्रदेश में पांच सालों तक बेरोजगार, गरीब, मजदूर और महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ी, उसी का नतीजा चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना चुकी है. उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) को अपना भाई बताया और कहा कि उन्हें योगी जी से भाई होने के नाते प्यार है. इस कारण वो उन्हें वापस उत्तराखंड बुला रहे हैं. कहा कि योगी जी वहां कुटिया में रहकर आध्यात्म में लीन हो सकेंगे.

ये भी पढ़िए: आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो

नेहरू की धरती पर कांग्रेस को जिताने की अपील:हरीश रावत ने प्रयागराज में कहा कि ये पंडित जवाहर लाल नेहरू की धरती है. यहां की जनता उनकी चौथी पीढ़ी के संघर्षों को देखकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी के परिणाम सभी के लिए चौंकाने वाले साबित हो सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 24, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details