उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पहली बार अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन की मेजबानी करेगा उत्तराखंड - विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून विधानसभा में पहली बार अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन की मेजबानी की जाएगी. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल.

By

Published : Nov 6, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 10:56 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड को पहली बार अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिला है. उत्तराखंड विधानसभा ने राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. इस सम्मेलन की खास बात ये है कि इसमें न सिर्फ विधायी कार्यों को लेकर बातचीत की जाएगी बल्कि, सम्मेलन में आने वाले गणमान्यों को उत्तराखंड का सैर भी कराया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल.

बता दें कि अखिल भारतीय पीठासीन सम्मलेन 17 से 21 दिसंबर तक देहरादून में आहूत की जाएगी. सम्मेलन में देशभर के सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधानपरिषद अध्यक्ष, सचिव विधानसभा के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा सभापति भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:डोइवाला में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर बीजेपी की जीत

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन के आयोजन से भविष्य में उत्तराखंड की पहचान और बेहतर ढंग से की जाएगी. साथ ही आने वाले मेहमानों को यहां की लोक संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आने वाले मेहमानों को पर्यटक स्थलों की सैर कराई जाएगी और साथ ही उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में भी बताया जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details