उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने 'हिलटॉप' का किया समर्थन, बोले-रोजगार के साथ मिलेगा राजस्व

उत्तराखंड में हिलटॉप एक बड़ा मुद्दा बन हुआ है. समाज के विविध वर्गों से इसके समर्थन व विरोध में लगातार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. शराब फैक्ट्री के पक्ष में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी सामने आए हैं.

नरेंद्र सिंह नेगी

By

Published : Jul 20, 2019, 6:47 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 7:20 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री स्थापित करने को लेकर जहां विरोध चल रहा है, वहीं राज्य के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रदेश में शराब फैक्ट्री लगाए जाने को अपना समर्थन दिया है. प्रदेश में शराब फैक्ट्री स्थापित करने पर लोग सरकार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस संबंध में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने शराब फैक्ट्री उत्तराखंड में लगाए जाने का स्वागत किया है.

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी शराब फैक्ट्री के समर्थन में आए.

उत्तराखंड में इन दिनों हिलटॉप एक बड़ा मुद्दा बन गया है. विपक्ष से लेकर साधु संत और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी राज्य में शराब फैक्ट्री पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. ऐसे में शराब फैक्ट्री के पक्ष में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने खुलकर समर्थन दिया है.

नेगी ने राज्य में शराब की खपत बेहद ज्यादा होने के चलते प्रदेश में शराब फैक्ट्री स्थापित करने पर सहमति दी गई है. नेगी ने कहा है कि प्रदेश में शराब फैक्ट्री लगने से रोजगार के साथ ही राजस्व भी सरकार को मिल पाएगा. ऐसे में प्रदेश को बाहर से शराब आयात करने की बजाय यदि सरकार प्रदेश में ही शराब फैक्ट्री स्थापित करे तो वह गलत नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः 14 सालों से अधर में लटका बारात घर का निर्माण, विभाग पर खड़े हो रहे सवाल

नेगी ने यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मुलाकात के बाद कही. दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को नेगी से मिलने उनके घर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2018 मिलने पर उन्हें बधाई दी.

प्रदेश में जहां तमाम लोग सरकार के खिलाफ शराब फैक्ट्री स्थापित करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो ऐसे में नरेंद्र सिंह नेगी जैसे बड़े लोक गायक का समर्थन मिलना राज्य सरकार के लिए संजीवनी जैसा है.

Last Updated : Jul 20, 2019, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details