उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: आरटीओ ऑफिस नहीं अब आशारोड़ी चेकपोस्ट पर होगी वाहनों की फिटनेस - Fitness of Commercial Vehicles

आरटीओ कार्यालय परिसर में आये दिन लगने वाले जाम और जगह की कमी को देखते हुए आरटीओ देहरादून अन्य व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच भी आशारोड़ी में शुरू करने जा रहा है.

fitness-check-of-commercial-vehicles-will-be-done-at-asharodi-check-post
आशारोड़ी चेकपोस्ट पर होगी वाहनों की फिटनेस जांच

By

Published : Dec 26, 2019, 6:53 PM IST

देहरादून: आरटीओ कार्यालय परिसर में लगने वाली भीड़-भाड़ से अब जल्द ही जनता को निजात मिलने वाली है. इसके लिए आरटीओ देहरादून अब नए साल से सभी व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच आशारोड़ी चेक पोस्ट पर शुरू करने जा रहा है.

बता दें कि साल 2016 में सबसे पहले भारी वाहनों की फिटनेस जांच आशारोड़ी चेकपोस्ट पर शुरू की गई थी. व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच आरटीओ कार्यालय परिसर में की जाती थी. आरटीओ कार्यालय परिसर में आये दिन लगने वाले जाम और जगह की कमी को देखते हुए अब अन्य व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच भी आशारोड़ी चेक पोस्ट में की जाएगी.

नए साल से आशारोड़ी चेकपोस्ट पर होगी फिटनेस जांच.

पढ़ें-पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली बैठक, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर लोगों ने जताई चिंता

आईटीओ देहरादून सुधीर शर्मा ने बताया कि वाहनों की फिटनेस जांच के लिए आशारोड़ी चेक पोस्ट पर कफी खुली जगह है. यही कारण है कि यहां ज्यादा बेहतर तरीके से वाहनों की फिटनेस जांच हो सकती है. नए साल से सभी व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details