देहरादून: आरटीओ कार्यालय परिसर में लगने वाली भीड़-भाड़ से अब जल्द ही जनता को निजात मिलने वाली है. इसके लिए आरटीओ देहरादून अब नए साल से सभी व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच आशारोड़ी चेक पोस्ट पर शुरू करने जा रहा है.
बता दें कि साल 2016 में सबसे पहले भारी वाहनों की फिटनेस जांच आशारोड़ी चेकपोस्ट पर शुरू की गई थी. व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच आरटीओ कार्यालय परिसर में की जाती थी. आरटीओ कार्यालय परिसर में आये दिन लगने वाले जाम और जगह की कमी को देखते हुए अब अन्य व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच भी आशारोड़ी चेक पोस्ट में की जाएगी.