देहरादून:उत्तराखंड में लंबे समय से खाली पड़े वन आरक्षी पद पर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस दिशा में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला चरण पूरा कर लिया है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी पदों को भरने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है. आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला चरण संपन्न कर लिया गया है.
दरअसल, प्रदेश में 2326 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन राज्य के 2 शहरों देहरादून और हल्द्वानी में किया जा रहा है, इसके तहत आयोग की तरफ से फिलहाल पहला चरण पूरा कर लिया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में देहरादून में यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 27, 28 और 29 जुलाई को 3 दिनों तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 1060 पुरुष और 479 महिला अभ्यर्थी यानी कुल 1539 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 1332 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया गया.