उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

थानों वन रेंज में की गई साल की पहली वन पंचायत बैठक, पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा - van Panchayat Meeting

बैठक में वनों और पर्यावरण रक्षा पर चर्चा के साथ ही सुझाव मांगे गये. बैठक में ग्रामीणों ने प्लांटेशन, फायर सीजन में आग से वनों की रक्षा , जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को नुकसान को रोकने के लिए तारबाड़ करने की बात कही गई.

first-forest-panchayat-meeting-organized-in-thano-forest-range
वन पंचायत की बैठक

By

Published : Jan 28, 2020, 3:37 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 7:27 AM IST

डोईवाला: सोमवार को थानों वन रेंज में वन पंचायत की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वन विभाग के अधिकारी और वन पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में वन और पर्यावरण सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गई. इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों से आगामी एक साल की योजनाओं पर सुझाव भी मांगे गए.

वन पंचायत की बैठक

बैठक में वनों और पर्यावरण रक्षा पर चर्चा के साथ ही सुझाव मांगे गये. बैठक में ग्रामीणों ने प्लांटेशन, फायर सीजन में आग से वनों की रक्षा , जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को नुकसान को रोकने के लिए तारबाड़ करने की बात कही. वन रेंज अधिकारी ने बताया कि वनों की सुरक्षा के लिए वन पंचायतों को अधिकार दिये गए हैं. वन पंचायत सरपंच सविता रावत ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन पंचायत की बैठक आयोजित की गई. जिसमें थानों की 8 वन पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया .

पढ़ें-केंद्रीय गृहमंत्री लेंगे मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक, CM बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा

थानों के वन रेंज अधिकारी उदय नंद गौड ने बताया कि इस साल पहली वन पंचायत की बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने बताया बैठक में जंगलों की सुरक्षा के साथ-साथ किसानों के हितों पर भी चर्चा की गई.

Last Updated : Jan 28, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details