डोईवाला: सोमवार को थानों वन रेंज में वन पंचायत की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वन विभाग के अधिकारी और वन पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में वन और पर्यावरण सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गई. इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों से आगामी एक साल की योजनाओं पर सुझाव भी मांगे गए.
बैठक में वनों और पर्यावरण रक्षा पर चर्चा के साथ ही सुझाव मांगे गये. बैठक में ग्रामीणों ने प्लांटेशन, फायर सीजन में आग से वनों की रक्षा , जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को नुकसान को रोकने के लिए तारबाड़ करने की बात कही. वन रेंज अधिकारी ने बताया कि वनों की सुरक्षा के लिए वन पंचायतों को अधिकार दिये गए हैं. वन पंचायत सरपंच सविता रावत ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन पंचायत की बैठक आयोजित की गई. जिसमें थानों की 8 वन पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया .