देहरादून: बीती देर रात नेहरू ग्राम के डोभाल चौक पर एक रेस्टोरेंट में खाने के पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद ग्राहकों ने होटल संचालक के ऊपर फायरिंग कर दी.जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.
बीती देर रात को नेहरूग्राम डोभाल चौक के पास रहने वाले एक रेस्टोरेंट मालिक ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर में कहा गया कि रात तो 3 युवक शराब के नशे में उनके रेस्टोरेंट में आये. जहां उन्होंने दो प्लेट मोमो आर्डर किये. जैसे ही उनसे मोमोज के पैसे मांगे गये तो उन्होंने इससे साफ मना कर दिया और गाली-गलौच करने लगे. देखते ही देखते उन्होंने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और उनके कान पर तान दी. ये देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिससे घबराकर आरोपी वहां से भाग गये.
पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...