देहरादून: बीते एक साल में सचिवालय में दो बार आग लगने की घटना हो चुकी है. इन घटनाओं से सबक लेते हुए अब सचिवालय प्रशासन गंभीर हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को सचिवालय में आग से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रशिक्षण दिया गया.
सचिवालय में एक साल में दो बार लगी आग, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने सीखे फायर सेफ्टी के गुर
उत्तराखंड सचिवालय में सुरक्षाकर्मियों और सचिवालय के कर्मचारियों को फायर सेफ्टी के गुर सिखाया गए. अग्निशमन टीम ने सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को आग से बचाव के बारे में बताया. उन्हें गैस सिलेंडर में आग लगाकर बुझाने के गुर सिखाए गए.
सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को सिखाये गये फायर सेफ्टी के गुर
पढ़ें-धनौल्टी: जर्जर कमरे में चल रहा एलोपैथी अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल
बता दें कि बीते साल में दो बार सचिवालय में आग की घटनाएं घट चुकी हैं. जिनमें से पहली घटना सचिवालय की मुख्य बिल्डिंग में मुख्यमंत्री कार्यालय के बिल्कुल नजदीक लिफ्ट में आग लगने की हुई थी. दूसरी घटना बीते महीने सचिवालय की बैंक बिल्डिंग में सामने आई थी.