देहरादून: शासन द्वारा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड में तकरीबन 9 साल पहले हुई उपकरणों की खरीद में धांधली के मामले में तत्कालीन जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी समेत 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें से चार के खिलाफ अल्मोड़ा में एफआईआर दर्ज की जाएगी, जबकि 2 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.
बता दें कि साल 2010 में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना के तहत अल्मोड़ा में बुनकरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उपकरणों की खरीद में लाखों रुपए की गड़बड़ी हुई थी. रुद्रप्रयाग जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कमल कुमार रावत उस समय अल्मोड़ा जनपद में क्षेत्रीय अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के लिए उपकरण खरीदे बिना ही भुगतान कर दिया था. जांच में मौके पर सामान भी नहीं पाया गया.