देहरादून: नेशनल जियोग्राफिक ने वन्य जीवों को लेकर जिम कार्बेट में एक कार्यक्रम शूट किया है. जिसका प्रसारण 8 अगस्त को किया जाएगा. काउंटिंग टाइगर्स नाम के इस प्रोग्राम को शूट करने में उत्तराखंड के वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफर पवन नेगी ने अहम भूमिका निभाई है. कार्यक्रम के दौरान आई परेशानियों और अनुभवों को जानने के लिए ईटीवी भारत ने पवन नेगी से खास बातचीत की.
नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर दिखेगा उत्तराखंड के लाल का जलवा पवन ने बताया कि इस परियोजना का हिस्सा बनने वाले एक मात्र फोटोग्राफर हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पहली डॉक्यूमेंट्री भारत के दो प्रमुख टाइगर गढ़ ढिकला, कॉर्बेट नेशनल पार्क में मोतीचूर रेंज और राजाजी टाइगर रिजर्व के भीतर आने वाले चीला रेंज में टाइगर जनगणना के विधि पूर्वक कार्य को दर्शाती है. इसके साथ ही पवन नेगी ने इस डॉक्यूमेंट्री पर दिलीप चौधरी के साथ डायरेक्टर उपमा भटनागर, प्रोड्यूसर मनोज भटनागर, कैमरामैन शिवेंद्र गौड़ और सुजीत चौरसिया के साथ वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के जाने-माने वन्यजीव विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम किया.
पढ़ें-सुषमा स्वराज के निधन पर उत्तराखंड में एक दिन का राजकीय शोक
काउंटिंग टाइगर्स कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पवन नेगी ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में से उन्हें अच्छा अनुभव मिला. पवन ने कहा कि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. टीम वर्क के बारे में बात करते हुए पवन ने कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए उनकी टीम ने बहुत मेहनत की है. शो में चुने जाने के सवाल पर पवन नेगी ने बताया कि जिंदगी में लक्ष्य तय करना बहुत जरूरी होता है और उनका लक्ष्य पहले से ही तय रहा है. वे बताते हैं कि उनका अधिक से अधिक समय कैमरा स्टडी में ही बीतता है. पवन ने बताया कि उत्तराखंड में 70 फीसदी वन क्षेत्र है और यही वजह है कि वे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी से जुड़े हैं.
पढ़ें-पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आगाज, देश-विदेश में जलवा बिखेरेंगे गढ़वाली शेफ
करियर के शुरुआती दिनों की बात करते हुए पवन ने बताया कि उन्होंने एक निजी चैनल से करियर की शुरुआत की थी. जहां उन्होंने कैमरे की बारीकियों को सीखा. अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए पवन ने कहा कि वे लगातार और भी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वे इस बारे में जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पवन नेगी ने वन्य जीवों के संरक्षण की बात कही. पवन ने कहा कि जानवर इस दुनिया में सबसे प्यार करने लायक जीव हैं अगर कुछ बचाना है तो जल, जंगल जमीन और जानवरों को बचाना चाहिए.
पढ़ें-सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख, आखिरी बार 15 जून 2015 को आईं थी उत्तराखंड
साथ ही नए युवा वीडियो जर्नलिस्टों को प्रोत्साहित करते हुए पवन नेगी ने बताया कि जो युवा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में अपना भविष्य बनाना चाहता हैं वह पहले अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें. उसके बाद ही काम करना शुरू करें. उन्होंने कहा कि जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन अपने लक्ष्य से न भटक कर कड़ी मेहनत जो करता है वो ही कामयाब होता है.