उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तिरंगा लहराकर संजय गुरुंग ने दी थी शहादत, पहाड़ों पर आज भी गूंजते हैं वीरता के किस्से - Special conversation with Shaheed Sanjay Gurung's family

कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीर गाथा को 20 बरस पूरे हो चुके हैं. हम पाकिस्तान से ये युद्ध तो जीत गये लेकिन भारत ने अपने 527 जवानों को खोया. देवभूमि के 75 जवानों ने शहादत दी थी. ऐसे ही एक वीर जवान थे संजय गुरुंग. शहीद संजय गुरुंग 16 साल की उम्र में ही भारतीय सेना का हिस्सा बन चुके थे. साल 1999 में जिस वक्त कारगिल युद्ध शुरू हुआ उस दौरान उनकी शादी को महज 3 साल हुए थे.

कारगिल विजय दिवस.

By

Published : Jul 26, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Jul 26, 2019, 1:25 PM IST

देहरादून: कारगिल विजय दिवस को 20 साल पूरे हो चुके हैं. कारगिल भारत-पाक के बीच छिड़ा वह युद्ध था जिसकी शुरुआत कश्मीर में पाक सेना की घुसपैठ से हुई थी. इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान से निपटने के लिए 'ऑपरेशन विजय' का प्लान तैयार किया. जिसके बाद भारतीय जवानों ने साहस और शौर्य का परिचय देते हुए टाइगर हिल पर तिरंगा लहराया था. 2 महीनों तक चले कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए थे तो वहीं 1300 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे.

तिरंगा लहराकर संजय गुरुंग ने दी थी शहादत.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने देहरादून के हरीपुर नवादा क्षेत्र में रहने वाले शहीद संजय गुरुंग के परिवार से खास बातचीत की. इस दौरान शहीद संजय गुरुंग की बुजुर्ग मां और उनकी पत्नी हेमा गुरुंग ने ईटीवी भारत के साथ शहीद संजय गुरुंग से जुड़ी कई यादें साझा की. शहीद संजय गुरुंग अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर के थे. जिसके कारण शहीद संजय गुरुंग की शादी काफी कम उम्र में कर दी गई थी.

पढ़ें-ताबड़तोड़ ट्रांसफर: IAS-PCS के बाद मंडी सचिव और निरीक्षक इधर से उधर

संजय 16 साल की उम्र में ही भारतीय सेना का हिस्सा बन चुके थे. बता दें कि साल 1999 में जिस वक्त कारगिल युद्ध शुरू हुआ उस दौरान उनकी शादी को महज 3 साल हुए थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शहीद संजय गुरुंग की पत्नी और उनकी 73 वर्षीय बुजुर्ग मां उन्हें याद कर रो पड़ीं. शहीद संजय गुरुंग की पत्नी हेमा ने बताया कि जिस वक्त संजय कारगिल की लड़ाई लड़ रहे थे उस समय परिवार में किसी को भी इस बात का पता नहीं था. लेकिन जैसे ही कुछ दिनों बाद उनकी शहादत की खबर मिली तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई थी.

पढ़ें-वकील से मारपीट के मामले में हाई कोर्ट सख्त, आरोपियों पर 48 घंटे के अंदर FIR दर्ज करने के आदेश

शहीद संजय गुरुंग को याद करते हुए हेमा गुरुंग ने बताया की संजय के शहीद होने के बाद जब उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया तो इस दौरान उनके द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी भी उन्हें दी गई. इस चिट्ठी में उन्होंने घर आने की बात लिखी थी लेकिन किसी को क्या पता था कि संजय तिरंगे में लिपटकर वापस घर लौटेंगे.

पढ़ें-बीजेपी भूल गई पार्टी की टैग लाइन, चुनिंदा पर ही लागू है 'एक व्यक्ति एक पद' का फार्मूला

हेमा बताती हैं कि यह दिन उनकी जिंदगी का एक ऐसा दिन था जिसने उनकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दी. आज देश कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल के शहीदों को याद कर रहा है. ऐसे में शहीदों के परिजनों के जहन में आज भी उस वक्त की यादें ताजा हैं.

Last Updated : Jul 26, 2019, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details