उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

निजी स्कूलों की मनमानी पर RTO और प्रशासन सख्त, डीएम बोले- होगी कड़ी कार्रवाई - Arbitrary

कुछ दिन पहले एक निजी स्कूल का बच्चा स्कूल बस से गिरने पर गंभीर रूप से चोटिल हो गया था.  मामले को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. जिसके चलते स्कूली बसों को लेकर आरटीओ विभाग ने अभियान  तेज कर दिया है.

स्कूली बसों की लापरवाही को लेकर आरटीओ विभाग ने अभियान तेज कर दिया है.

By

Published : May 15, 2019, 11:25 PM IST

देहरादून: नगर के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूली बस से गिरकर चोटिल होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. जहां परिवहन विभाग स्कूली बसों के खिलाफ पहले से अभियान छेड़े हुए है. वहीं बढ़ते मामलों को देख प्रशासन ने भी निजी स्कूलों और स्कूली बसों की जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि शहर में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं. वहीं कुछ दिन पहले एक निजी स्कूल का बच्चा स्कूल बस से गिरने पर गंभीर रूप से चोटिल हो गया था. मामले को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. फिलहाल मामले में शिक्षा विभाग जांच कर रहा है और बच्चे के चोटिल होने को लेकर सभी तथ्यों को जुटाया जा रहा है.

साथ ही परिवहन विभाग भी घटना के बाद और अधिक सक्रिय हो गया है. जिसके चलते स्कूली बसों को लेकर विभाग ने अभियान तेज कर दिया है.
वही मामले में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि फिलहाल शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि यदि जांच रिपोर्ट में स्कूल कि गलती पाई जाती है तो स्कूल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details