देहरादून: पहले विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत केदार बाबा के दर जाना चाहते थे. लेकिन हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं मिलने की वजह से उन्हें निराश होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी पीड़ा जाहिर की.
हार के बाद बाबा केदार की शरण में जाना चाहते थे हरीश रावत, नहीं मिला हेलीकॉप्टर का टिकट
लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब केदार बाबा के दर पर जाएंगे.
हरीश रावत
पढ़ें:हाई-वे पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत, एक गंभीर
हरीश रावत ने कहा कि 'मैं कल भगवान केदार के दर्शन करने जाना चाहता था, भगवान केदार का आदेश अभी नहीं हुआ है. कल मुझे हेलीकॉप्टर बुकिंग प्राप्त नहीं हो पायी. इसलिए अब कुछ दिनों बाद फिर भगवान केदार के दर्शन के लिये जाऊंगा. भगवान क्षमा करें, मैं भावनात्मक रूप से सदा आपके चरणों में हूं'.
Last Updated : May 27, 2019, 1:49 PM IST