उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पूर्व वायु सैनिक संगठन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने का किया समर्थन - जनसंख्या नियंत्रण कानून

पूर्व वायु सैनिक संगठन का कहना है कि वर्तमान में देश को एक देश एक कानून, एक देश एक झंडा, एक देश एक चुनाव की तर्ज पर एक परिवार एक संहिता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देशभर में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए.

पूर्व वायु सैनिक संगठन.

By

Published : Jul 11, 2019, 7:50 AM IST

देहरादून:पूर्व वायु सैनिक संगठन ने भारत में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए जाने का समर्थन किया है. पूर्व सैनिकों का कहना है कि आदर्श जनसंख्या किसी भी देश के लिए वरदान होती है लेकिन देश में जनसंख्या अनियंत्रित ढंग से बढ़ रही है, जो देश के लिए अभिशाप साबित हो रही है.

पूर्व वायु सैनिक संगठन.

बता दें कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग की है. जिसका एक्स एयरमैन एसोसिएशन उत्तराखंड ने समर्थन किया है. एक्स एयरमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जनसंख्या की बढ़ोतरी के लिहाज से आज देश एक भयानक स्थिति से गुजर रहा है. जिसकी वजह से देशवासियों को विभिन्न परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के समुचित उपाय किए जाने चाहिए.

पढे़ं:केदारनाथ में अब रात-दिन होगा पुनर्निर्माण कार्य, मौसम को देखते हुए डीएम ने लिया बड़ा फैसला

चंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में देश को एक देश एक कानून, एक देश एक झंडा, एक देश एक चुनाव की तर्ज पर एक परिवार एक संहिता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देशभर में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. जहां जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को इस विषय में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details