देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड सरकार ने कोरोना पीड़ित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए सारी मशीनरी को मात्र कोरोना पीड़ित मरीजों तक ही सीमित कर दिया है. ऐसे में सामान्य मरीजों को न सिर्फ तमाम दिक्कतें हो रही हैं, बल्कि सही समय पर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को देखने को मिला, जब एक मरीज को सही इलाज नहीं मिला.
जानकारी के अनुसार, आज एक मरीज अपना इलाज कराने के लिए विकासनगर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचा, लेकिन इलाज में असमर्थता जताते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीज को दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
ऐसे में मरीज के सामने एक गंभीर समस्या उत्पन्न हुई कि वह विकास नगर से देहरादून अकेले कैसे आएगा? लिहाजा विकास नगर में पुलिस प्रशासन ने उसकी सहायता की और एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई. उसे देहरादून जिला अस्पताल में छोड़ा गया. लेकिन यहां भी उसकी परेशानी कम नही हुई, उसे दून अस्पताल से कोरोनेशन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. इतनी मेहनत के बाद जब वह कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचा तो उसे एक इंजेक्शन लगाकर घर जाने के लिए कह दिया गया.
वो कहते हैं न कि न घर का रहा न घाट का. ऐसा ही हाल हुआ उस मारीज का. क्योंकि मरीज को न तो आराम मिला और कोरोना के खतरे के बीच उसे इतनी जहमत भी उठानी पड़ गई. अपनी बीमारी के साथ ही वह पैदल घंटाघर पहुंचा.