डोइवाला: फैशन वर्ल्ड में उत्तराखंड की लड़कियों के लिए रोल मॉडल के तौर पर जानी जाने वाली अनुकृति गुसांई बुधवार को डोइलावा पहुंची. एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली अनुकृति गुसांई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अपने नये साल के संकल्पों के बारे में बताया. इस दौरान अनुकृति गुसांई ने बताया कि उनका आने वाला साल महिलाओं के लिए समर्पित होगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनुकृति गुसांई ने कहा कि आने वाले नए साल पर वे महिलाओं के लिए कुछ खास करने की कोशिश करेंगी . जिससे वे अधिक से अधिक महिलाओं को अपनी संस्था में जोड़कर स्वावलंबी बना सकें. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एक बहुत बड़ा विजन है जो वे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कर रही हैं. अनुकृति गुसांई ने बताया कि वे अब तक 10 हजार महिलाओं को ट्रेनिंग देकर स्वावलंबी बना चुकी हैं.
पढ़ें-अटल जयंती विशेष : खुद लिखते और फिर साइकिल से बांटते थे 'राष्ट्रधर्म'