उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मिस एशिया पैसिफिक ने ETV BHARAT से साझा की दिल की बात, महिलाओं के लिए कर रहीं काम - anukriti gusain in Doiwala,

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनुकृति गुसांई ने कहा कि आने वाले नए साल पर वे महिलाओं के लिए कुछ खास करने की कोशिश करेंगी. जिससे वे अधिक से अधिक महिलाओं को अपनी संस्था में जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बना सके.

etv-bharat-exclusive-conversation-with-anukriti-gusain
अनुकृति गुसांई.

By

Published : Dec 25, 2019, 11:38 PM IST

डोइवाला: फैशन वर्ल्ड में उत्तराखंड की लड़कियों के लिए रोल मॉडल के तौर पर जानी जाने वाली अनुकृति गुसांई बुधवार को डोइलावा पहुंची. एशिया पैसिफिक वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली अनुकृति गुसांई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अपने नये साल के संकल्पों के बारे में बताया. इस दौरान अनुकृति गुसांई ने बताया कि उनका आने वाला साल महिलाओं के लिए समर्पित होगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनुकृति गुसांई ने कहा कि आने वाले नए साल पर वे महिलाओं के लिए कुछ खास करने की कोशिश करेंगी . जिससे वे अधिक से अधिक महिलाओं को अपनी संस्था में जोड़कर स्वावलंबी बना सकें. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एक बहुत बड़ा विजन है जो वे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कर रही हैं. अनुकृति गुसांई ने बताया कि वे अब तक 10 हजार महिलाओं को ट्रेनिंग देकर स्वावलंबी बना चुकी हैं.

अनुकृति गुसाईं की ईटीवी भारत से बातचीत

पढ़ें-अटल जयंती विशेष : खुद लिखते और फिर साइकिल से बांटते थे 'राष्ट्रधर्म'

अनुकृति गुसांई ने कहा कि नये साल में वे महिला उत्थान के लिए नई ऊर्जा के साथ करेंगी. उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर उनके घरों में खुशियां पहुंचाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि इस साल अधिक से अधिक महिलाएं ट्रेनिंग लेकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें वे इसी कोशिश के साथ नये साल को मनाएंगी.

पढ़ें-ठंड के चलते बंद रहेंगे हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसर

बता दें कि फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल रही अनुकृति गुसांई कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की बहू हैं. 18-19 अप्रैल 2018 में अनुकृति गुसाईं ने हरक सिंह रावत के बेटे तुषित से शादी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details