देहरादून: शनिवार को रुड़की से कोरोना से दो नये मामले सामने आये हैं. दोनों ही कोरोना संक्रमित कोरोना संक्रमित जमाती बताये जा रहे हैं. फिलहाल दोनों की मरीजों रुड़की में आइसोलेट किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश में तीन नए मामले सामने आये थे. जिसमें से दो मामले राजधानी देहरादून और एक मामला नैनीताल से सामने आया था. नए सामने आये मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 9 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं.
शुक्रवार को उत्तराखंड में सामने आए तीन मामलों में से एक साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाया गया है. प्रदेश में किसी बच्चे के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है. बच्चे का पिता भी कोरोना पॉजिटिव है. जिसका इलाज पहले से ही दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आया था.
पढ़ें-भारत में कोरोना : रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, देशभर में 1767 मरीज स्वस्थ