उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में क्या हैं कोरोना के हालात, यहां जानें ताजा आंकड़े - Covid-19 latest news

शनिवार को भी देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना के कई मामले सामने आये. देशभर में अबतक कोरोना से 488 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. प्रदेश में अबतक कुल 42 केस सामने आये हैं.

etv-bharat-corona-tracker-update
उत्तराखंड में 40 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

By

Published : Apr 18, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 8:39 PM IST

देहरादून: शनिवार को रुड़की से कोरोना से दो नये मामले सामने आये हैं. दोनों ही कोरोना संक्रमित कोरोना संक्रमित जमाती बताये जा रहे हैं. फिलहाल दोनों की मरीजों रुड़की में आइसोलेट किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश में तीन नए मामले सामने आये थे. जिसमें से दो मामले राजधानी देहरादून और एक मामला नैनीताल से सामने आया था. नए सामने आये मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 9 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं.

उत्तराखंड कोरोना हेल्थ बुलेटिन

शुक्रवार को उत्तराखंड में सामने आए तीन मामलों में से एक साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाया गया है. प्रदेश में किसी बच्चे के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है. बच्चे का पिता भी कोरोना पॉजिटिव है. जिसका इलाज पहले से ही दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आया था.

पढ़ें-भारत में कोरोना : रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, देशभर में 1767 मरीज स्वस्थ

वहीं , दूसरे मामले में एक महिला सैन्य अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा कि यह महिला अधिकारी दूसरे राज्य से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटी है. महिला सैन्य अधिकारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

पढ़ें-कोरोना: जिनके लिए पूरे देश ने बजाई थालियां और तालियां, उन्हें घरों में नहीं घुसने दे रहे मकान मालिक

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 488 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 14,792 मामले सामने आए हैं.सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 2015 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

देश में अबतक 488 लोगों की मौत
Last Updated : Apr 18, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details