उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड रोडवेज की बसों को दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए क्या है वजह - entry ban

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बस प्रतिबंध से जुड़ा एक चेतावनी पत्र उत्तराखंड सरकार को भेजा है. जिसके चलते उत्तराखंड की बसें दिल्ली बार्डर पर स्थित आनंद विहार बस अड्डे तक ही जा सकेंगी. इससे न सिर्फ यात्रियों को परेशानी होगी बल्कि, उत्तराखंड रोडवेज को भी घाटा उठाना पड़ सकता है.

उत्तराखंड रोडवेज की बसों को दिल्ली में नहीं मिल सकेगा प्रवेश.

By

Published : Jul 7, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 4:36 PM IST

देहरादून:जल्द ही उत्तराखंड रोडवेज की करीब 450 बसों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंध हो सकता है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने प्रतिबंध से जुड़ा चेतावनी पत्र उत्तराखंड सरकार को भेजा है. जिसके चलते उत्तराखंड की बसें दिल्ली बार्डर पर स्थित आनंद विहार बस अड्डे तक ही जा सकेगी. इससे न सिर्फ यात्रियों को परेशानी होगी. ब,ल्कि उत्तराखंड रोडवेज को भी घाटा उठाना पड़ सकता है.

उत्तराखंड की बसें दिल्ली बार्डर तक ही जा सकेंगी.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की लगभग 400 बसें रोजना दिल्ली के लिए संचालित होती है. जिनमें करीब तीस हजार यात्री सफर करते है. उत्तराखंड रोडवेज की ज्यादातर बसें दिल्ली के प्रमुख बस अड्डे कश्मीरी गेट तक जाती है. ऐसे में दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध संबंधी चेतावनी का पत्र जारी होने के बाद उत्तराखंड में भी हड़कंप मच गया है. हालांकि, रोडवेज अधिकारियों को अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक पत्र नहीं मिला है, उन्हें केवल इसकी सूचना मिली है.

ये भी पढ़े:CM रावत करेंगे हिलांस ब्रांड की लॉन्चिंग, स्थानीय उत्पादों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली से जारी चेतावनी पत्र से अंदेशा लगाया जा रहा है कि बसों का दिल्ली में प्रवेश पर कभी भी प्रतिबंध लग सकता है. जिसके चलते शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारियों ने बैठक की जिसमें विकल्प तलाशने कि कोशिश की गई. बता दें कि दिल्ली निगम ने पहले चरण में रोडवेज बस और दूसरे चरण में ट्रकों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. ऐसे में रोडवेज अधिकारी शासन से बातचीत के प्रयास में जुटे हैं.

Last Updated : Jul 8, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details