देहरादूनः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के माध्यम से स्वरोजगार योजना के तहत ऋण लेकर (loan) उद्योग लगाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. देहरादून में इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारी संख्या में आवेदकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में लोन प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज जमा किए. बाद में आवदेकों के सभी जरूरी दस्तावेजों का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर स्क्रूटनी किया गया.
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है. जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत ग्रामीण व कस्बाई सहित शहरी क्षेत्रों में लघु व्यापार शुरू कर आवेदक अपने जीवन यापन के लिए रोजगार का बेहतर साधन बना सकते हैं.
इतना ही नहीं इस योजना के मुताबिक लाभार्थी अपने कारोबार के जरिये अन्य लोगों की भी जीविका चलाने में मदद कर सकते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाने वाले आवेदक को सब्सिडी की धनराशि बढ़कर 25 से 35 लाख की हो जाती है.