देहरादून: ऊर्जा निगम में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चे को तोड़ने की खबर प्रकाशित होने के बाद आज मोर्चे ने आईएएस दीपक रावत को एक पत्र लिखा है. यह पत्र न केवल यूपीसीएल और पिटकुल के लिए है. बल्कि यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक को भी इसमें दो टूक आंदोलन से जुड़ी मांगों को पूरा करने के लिए कहा गया है. साथ ही पत्र में आंदोलन को तोड़ने पर नाराजगी भी जताई गई है.
ऊर्जा निगम में ईटीवी भारत ने एक दिन पहले ही अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चे को तोड़ने से जुड़ी आशंकाओं पर खबर प्रकाशित की थी. जिसमें बताया गया था कि कर्मचारी संगठनों से किस तरह अलग-अलग बात करते हुए मामले पर मोर्चे की भूमिका पर ही सवाल खड़े करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में उर्जा मंत्री ने अपने अलग तर्क दिए थे.
पढ़ें-ऊर्जा निगम का 'दरार' वाला प्लान फेल, कर्मचारी संगठनों ने दिखाई एकजुटता
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने भी प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर दो टूक सख्त लहजे में जाहिर कर दिया है कि ऊर्जा निगम प्रबंधन का इस तरह का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यही नहीं ऊर्जा निगम प्रबंधन की तरफ से किए गए इस प्रयास के बाद अब मोर्चा और भी सख्त अंदाज में आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कह रहा है.