उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

खुशखबरी: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 21 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला - Employment Department Dehradun

देहरादून में 21 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

employment-fair-will-be-held-in-dehradun-from-january-21
21 जनवरी से आयोजित होगा रोजगार मेला

By

Published : Dec 28, 2019, 7:48 PM IST

देहरादून: युवाओं को देहरादून में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. सेवायोजन कार्यालय की ओर से राजधानी में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. 21 जनवरी से आयोजित होने जा रहे इस रोजगार मेले में कई जानी-मानी कंपनियां आ रही है. जो युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार देगी.

दरअसल, सेवायोजन विभाग की तरफ से 21 जनवरी 2020 को रोजगार मेले का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है. बताया जा रहा है कि यह मेला काफी बड़े स्तर पर आयोजित होगा. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को कंपनियों में रोजगार मिल सकेगा. फिलहाल, देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज में इस रोजगार मेले को आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया गया है.

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका.

पढ़ें-रुड़की: कड़ाके की ठंड से बाजारों से ग्राहक नदारद, व्यापारियों में छाई मायूसी

इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को एनसीआर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा. जबकि, सेवायोजन कार्यालय द्वारा पंजीकृत युवाओं को डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से इस मेले की सूचना दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवा रोजगार मेले में भी मैनुअल फॉर्म भरकर इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details