देहरादूनः थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सिरोली के गुलर खाला में रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचा एक युवक को हाथी ने पटक-पटक कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रविवार को देहरादून ओल्ड भट्टा क्लेमेनटाउन निवासी 24 वर्षीय शाबाज खान अपने दो दोस्तों के साथ सोडा सिरोली के गुलर खाला में पिकनिक मनाने गया था. इस दौरान अचानक युवकों का सामना एक जंगली हाथी से हो गया. इस दौरान बाकी दो दोस्त तो भाग निकले, लेकिन शाबाज खान को हाथी ने पटक-पटककर घायल कर दिया. कुछ देर बाद हाथी जंगल की लौट गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.