उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बिजली कर्मचारी यूनियन ने ओबीसी जनरल इम्प्लॉइज एसोसिएशन को दिया नैतिक समर्थन - Energy Employees Trade Union

बिजली कर्मचारियों की ट्रेड यूनियन ने बैठक में ओबीसी जनरल इम्प्लॉइज एसोसिएशन को नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया है.

obc-general-employees-association
बिजली कर्मचारियों की यूनियन ने ओबीसी जनरल इम्प्लाइज एसोसिएशन को दिया नैतिक समर्थन

By

Published : Mar 12, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:13 PM IST

देहरादून: गुरुवार को बिजली कर्मचारियों की ट्रेड यूनियन ने ओबीसी इम्प्लॉइज आंदोलन को लेकर ईसी रोड स्थित ऊर्जा निगम के उत्तरी खंड कार्यालय में एक अहम बैठक की. जिसमें ओबीसी जनरल इम्प्लॉइज एसोसिएशन को बिजली कर्मचारियों ने अपना नैतिक समर्थन दिया. इसके अलावा बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति भी बनाई गई.

बिजली कर्मचारियों की यूनियन ने ओबीसी जनरल इम्प्लाइज एसोसिएशन को दिया नैतिक समर्थन

बता दें कि जनरल ओबीसी इम्प्लॉइज एसोसिएशन ने गुरुवार से अति आवश्यक सेवाएं भी ठप करने का ऐलान किया था. जिसमें स्वास्थ्य, बिजली, पानी व रोडवेज सरीखी अति आवश्यक सेवाएं शामिल हैं. ऐसे में बिजली कर्मचारियों की ट्रेड यूनियन ने भी आंदोलन की रणनीति को लेकर एक बैठक की.

पढ़ें-हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 29 मार्च से VISTARA और INDIGO बढ़ाएगा अपनी फ्लाइट्स

बैठक के बाद उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके शर्मा ने कहा कि बैठक में ओबीसी जनरल इम्प्लॉइज एसोसिएशन को नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा जहां तक हड़ताल पर जाने का प्रश्न है, तो पावर हाउसों में बिजली कर्मचारियों की शिफ्ट ड्यूटियां लगायी जाती हैं, जो कि अति महत्वपूर्ण सेवाएं हैं. उन्होंने बताया ऊर्जा कर्मी ट्रेड यूनियन के अनुसार 21 दिन पहले इमरजेंसी नोटिस और 45 दिन पहले हड़ताल पर जाने का सामान्य नोटिस देना पड़ता है. साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो भी कर्मचारी स्वैच्छा से आंदोलन में जा रहे हैं, उन्हें छूट दी जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जारी रहेगी हड़ताल

ट्रेड यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी सहित किसी भी कर्मचारी और अधिकारी का उत्पीड़न होता है तो ऐसे में बिजली कर्मचारी पूरे प्रदेश में आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details