देहरादून:राज्य के नए फीस एक्ट को लेकर प्रदेशवासियों में खासी उत्सुकता है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हर जिले की विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए जल्द ही अलग फीस एक्ट बनेगा, इसे लेकर हर जिले में पदाधिकारियों का चयन भी किया जा चुका है.
प्रदेश में फीस एक्ट को लेकर लगातार बनी हुई असमंजस की स्थिति को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है और यहां पर पहाड़ से लेकर मैदान में लोगों को आपदा की परिस्थितियों से जूझना पड़ता है. ऐसे में हर जिले की अपनी एक अलग परिस्थिति है, जिसे ध्यान में रखते हुए फीस एक्ट का निर्धारण किया जाएगा.