उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

UKSSSC पेपर लीक केस में गिरफ्तार तनुज शर्मा सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

UKSSSC पेपर लीक केस में गिरफ्तार तनुज शर्मा सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने तनुज शर्मा को सस्पेंड किया है. UKSSSC पेपर लीक केस में अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

UKSSSC paper leak case
UKSSSC पेपर लीक केस

By

Published : Aug 16, 2022, 6:38 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले पर जहां एक तरफ एसटीएफ एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है, वहीं हाल ही में उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद अब शिक्षा विभाग ने आरोपी तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया है. तनुज शर्मा उत्तरकाशी के मोरी इंटरमीडिएट कॉलेज में तैनात था.

स्पेशल टास्क फोर्स की तरफ से पेपर लीक मामले की जांच मिलने के बाद से ही टीम की तरफ से 18 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. मामले में शिक्षा विभाग के एक शिक्षक को भी उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया था. उक्त शिक्षक पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड भी बताया जा रहा है. दरअसल उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी से ठीक पहले इस शिक्षक की गिरफ्तारी की गई थी.
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले में फिर बोले CM धामी, एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा

यह शिक्षक उत्तरकाशी में मोरी के शासकीय इंटर कॉलेज में तैनात था. इसे पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल एसटीएफ इस शिक्षक से पूछताछ में जुटी हुई है. लेकिन शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और इस शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद इसे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. शिक्षा विभाग के अपर निदेशक गढ़वाल महावीर बिष्ट की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं.

14 अगस्त को गिरफ्तार हुआ था हाकम सिंह:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper leak case) की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भी अरेस्ट कर लिया था. एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है. उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह लगातार एसटीएफ की रडार पर था. आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया था और फिर हिमाचल भागने की फिराक में था. एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर अरेस्ट कर किया था.

13 अगस्त को अरेस्ट हुआ था तनुज शर्मा:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में 13 अगस्त को तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. तनुज शर्मा उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में फिजिकल एजुकेशन टीचर के रूप में काम करता था. उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की इस अहम कड़ी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी. सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड हाकम सिंह के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड का राइट हैंड गिरफ्तार, इंटर स्टेट गैंग के भंडाफोड़ की तैयारी

क्या है UKSSSC पेपर लीक मामला: बता दें कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) द्वारा 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद परिणाम जारी हुआ. जिसके बाद बेरोजगार संगठनों एवं कई छात्रों ने सीएम से मिलकर उक्त परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए ज्ञापन दिया. जब सरकार ने एसटीएफ को इसकी जांच सौंपी तो उसने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू कीं. UKSSSC पेपर लीक मामला इतना बड़ा निकला कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक इसके तार जुड़े मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details