उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

19 साल बाद भी नहीं बन पाया सपनों का उत्तराखंड!, लगातार खाली हो रही तिबारी डंडियाली - Uttarakhand News

राज्य आंदोलनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि अलग राज्य का गठन इसलिए किया गया था कि प्रदेश का विकास होगा, पहाड़ की बात होगी, रोजगार के अवसर खुलेंगे लेकिन इन 19 सालों में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

19 साल बाद भी नहीं बन पाया सपनो का उत्तराखंड!

By

Published : Nov 4, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 8:54 PM IST

देहरादून: 9 नवंबर 2000 को कई सालों के संघर्ष और आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश से अलग होकर पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड का गठन हुआ था. आने वाले कुछ दिन में उत्तराखंड राज्य के गठन को 19 साल पूरे होने वाले हैं. लेकिन इन 19 सालों में आज भी एक सवाल मौजूद है कि क्या हम अपने सपनों का उत्तराखंड बना पाएं हैं? क्या जिन हक-हकूकों के लिए अलग प्रदेश की मांग की गई थी वो आज प्रदेशवासियों को मिल पाया है ?

19 साल बाद भी नहीं बन पाया सपनों का उत्तराखंड!

बता दें कि उत्तराखंड राज्य गठन का मुद्दा सबसे पहले साल 1938 में श्रीनगर में आयोजित भारतीय राष्ट्र कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में उठाया गया था. जिसके बाद ये मुद्दा साल दर साल और भी उग्र रूप लेता चला गया. उत्तराखंड राज्य गठन के आंदोलन में कई ऐसी घटनाएं भी घटीं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.

पढ़ें-कोस्टगार्ड के अपर महानिदेशक बने कृपा नौटियाल, उत्तराखंड के हैं निवासी

बात चाहे 2 अक्टूबर 1984 में हुए रामपुर तिराहा कांड की हो या फिर 1994 में हुए खटीमा और मसूरी गोलीकांड की हो, ये वे सभी घटनाएं हैं जिन्हें याद करके आज भी सिहरन पैदा हो जाती है. इन घटनाओं में कई 40 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए तो कई गंभीर रूप से घायल भी हुए. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जब ईटीवी भारत ने राज्य आंदोलन का हिस्सा रहे आंदोलनकारियों से बात तो वो काफी हताश नजर आये.

पढ़ें-देहरादून एयरपोर्ट पर दो सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े हाेश

ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि अलग राज्य का गठन इसलिए किया गया था कि प्रदेश का विकास होगा, पहाड़ की बात होगी, रोजगार के अवसर खुलेंगे. लेकिन इन 19 सालों में ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज भी प्रदेश विकास के नाम पर लगातार ठगा जा रहा है, पहाड़ खाली हो रहे हैं, युवा रोजगार की तलाश में मैदानी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं.

पढ़ें-भारत-आसियान संबंधों का विस्तार चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रदेश की निवर्तमान और वर्तमान की त्रिवेंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य गठन के बाद चुनी गई सभी सरकारों ने केवल प्रदेशवासियों को ठगने का काम किया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि 19 साल बीत जाने के बाद भी आज तक प्रदेश को स्थाई राजधानी नहीं मिल पाई है. हालांकि राज्य गठन के दौरान गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाए जाने का वादा किया गया था लेकिन इसे आज तक पूरा नहीं किया गया है.

पढ़ें-देहरादून एयरपोर्ट पर दो सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े हाेश

राज्य स्थापना के इन 19 सालों में हुए विकास पर प्रदेश के जाने- माने साहित्यकार पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी ने भी सवाल खड़े किए हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी का कहना था कि प्रदेश में 19 सालों में काफी धीमी गति से विकास हुआ है. इन सालों में जो विकास हुआ भी है वह भी सिर्फ मैदानी इलाकों तक ही सिमट कर रह गया है.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: 2 दलाल गिरफ्तार, अब बड़ी 'मछलियों' पर SIT की नजर

अपने पैतृक गांव धंनगड़ का उदाहरण देते हुए साहित्यकार पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी का कहना था कि इन 19 सालों में अब तक प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क और स्वास्थ्य सुविधांए नहीं पहुंच पाई हैं. इसमें उनका अपना पैतृक गांव धंनगड़ भी शामिल है. आज भी उन्हें अपने पैतृक गांव धंनगड़ पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है.

Last Updated : Nov 4, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details