देहरादून:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के अध्यक्ष के तौर पर डॉ राकेश कुमार को नियुक्त किया गया है. इससे पहले डॉ राकेश कुमार यूएनडीपी में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने उत्तराखंड में भी कई पदों की जिम्मेदारी संभाली थी.
उत्तराखंड की धामी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. पूर्व नौकरशाह डॉ राकेश कुमार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन बनाए गए हैं. राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है. डॉक्टर राकेश कुमार का कार्यकाल छह वर्ष या 62 साल की उम्र तक जो भी पहले होगा वो रहेगा.
डॉक्टर राकेश कुमार 1992 बैच उत्तराखंड कैडर के IAS थे. एक साल पहले वीआरएस लेकर पूर्णकालिक रूप से संयुक्त राष्ट्र के साथ चले गए थे. फिलहाल वो यूएस एड के इंडिया के चीफ एडवाइजर हैं.