उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने डॉ राकेश कुमार, उत्तराखंड में संभाले हैं कई पद

उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. पूर्व नौकरशाह डॉक्टर राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाया गया है. राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है.

Dr Rakesh Kumar
लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन

By

Published : Dec 22, 2021, 2:35 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के अध्यक्ष के तौर पर डॉ राकेश कुमार को नियुक्त किया गया है. इससे पहले डॉ राकेश कुमार यूएनडीपी में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने उत्तराखंड में भी कई पदों की जिम्मेदारी संभाली थी.

उत्तराखंड की धामी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. पूर्व नौकरशाह डॉ राकेश कुमार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन बनाए गए हैं. राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है. डॉक्टर राकेश कुमार का कार्यकाल छह वर्ष या 62 साल की उम्र तक जो भी पहले होगा वो रहेगा.

डॉक्टर राकेश कुमार 1992 बैच उत्तराखंड कैडर के IAS थे. एक साल पहले वीआरएस लेकर पूर्णकालिक रूप से संयुक्त राष्ट्र के साथ चले गए थे. फिलहाल वो यूएस एड के इंडिया के चीफ एडवाइजर हैं.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों के हो रहे इंटरव्यू, अविनाश पांडे परख रहे दम


कौन हैं राकेश कुमार

1992 बैच के उत्तराखंड कैडर के IAS है

यूपी में सिद्धार्थनगर, उत्तराखंड में पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारी रहे हैं

सचिव शिक्षा रहते उत्तराखंड में खूब चर्चा बटोरी

पहाड़ के सभी स्कूलों में कर डाली थी शिक्षकों की तैनाती

शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आपदा प्रबंधन समेत कई विभागों के प्रमुख सचिव रहे हैं

भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहते हुए दिल्ली से बाहर सभी नए एम्स स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही

संयुक्त राष्ट्र में इंडिया के मुख्य सलाहकार रहे

फिलहाल यूएस एड संगठन में भारत के मुख्य सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details