उखीमठ/ मक्कूमठ ( रुद्रप्रयाग):पंच केदारों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित हो गई हैं. द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर भगवान के कपाट शीतकाल हेतु 22 नवंबर को बंद होंगे. तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु 30 अक्टूबर को बंद होंगे. आज विजयदशमी के अवसर पर कपाट बंद होने की तिथि तय हुई है.
द्वितीय केदार भगवान श्री मध्यमहेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु सोमवार 22 नवंबर को प्रात: साढ़े आठ बजे वृश्चिक लग्न में बंद हो जायेंगे. जबकि श्री मध्यमहेश्वर मेला बृहस्पतिवार 25 नवंबर को आयोजित होगा. तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शनिवार 30 अक्टूबर को दिन में 1 बजे शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे.
आज पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पुजारी-आचार्यगणों एवं पंचगाई हक-हकूकधारियों तथा देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में विधि-विधान पूर्वक पंचाग गणना के पश्चात कपाट बंद होने की तिथि तय की गयी. तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय हुई है. कपाट बंद होने के पश्चात भगवान मध्यमहेश्वर जी की चलविग्रह डोली 22 नवंबर को गौंडार, 23 नवंबर को रांसी, 24 नवंबर को गिरिया में प्रवास करेगी.
ये भी पढ़ें: दुर्गा विसर्जनः विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की विदाई, भक्तों के छलके आंसू
25 नवंबर को चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी. 25 नवंबर को मध्यमहेश्वर मेला आयोजित किया जायेगा.