देहरादून: राजधानी की सड़कों पर रफ्तार से या स्टंट करते हुए बाइक चलाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. खुलेआम हो रहे स्टंट और बाइकर्स के आतंक को देखते हुए एसएसपी ने स्टंट स्थलों को चिन्हित करने और गोपनीय तरीके से बाइकर्स का पता लगाने के आदेश दिये हैं. एसएसपी ने इसके लिए पुलिस टीम को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने और अभियान चलाने के लिए भी कहा है.
स्टंट और तेज रफ्तार के खिलाफ सख्त हुई दून पुलिस राजधानी में बाइकर्स गैंग सिर्फ स्टंटबाजी ही नहीं बल्कि चेन,पर्स और मोबाइल लूट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रेमनगर के देव ज्वेलर्स में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी स्टंट बाइकिंग में माहिर था. तमाम तरह की घटनाएं सामने आने के बाद अब पुलिस इस मामले में सख्त हो गई है.
पढ़ें-CAB को लेकर राज्य सरकार सतर्क, पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
लगातार मिल रही शिकायतों के कारण एसएसपी ने स्टंट बाइकर्स पर शिकंजा कसने के लिए थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को स्टंट स्थलों को चिन्हित करने के लिए भी कहा गया है. एसएसपी ने इस तरह के मामले सामने आने पर स्टंट बाइकर्स को गिरफ्तार कर बाइक सीज करने के कड़े आदेश दिए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: कोहरे के चलते हवाई सेवा प्रभावित, यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास लगातार रैश ड्राइविंग की शिकायतें आ रही हैं. जिन पर हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टंट और तेज रफ्तार के कारण खासतौर पर हादसे होते हैं. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. जिस पर अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने जा रही है.