उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के चलते दून पुलिस ने एल्कोमीटर के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध - Corona virus terror in Dehradun

कोरोना सहित अन्य संक्रमित वायरस के चलते दून पुलिस ने एल्कोमीटर के इस्तेमाल को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया है.

doon-police-has-banned-the-use-of-alchometer
प्रतिबंधित किया एल्कोमीटर का इस्तेमाल

By

Published : Feb 15, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 8:17 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस सहित अन्य संक्रमण की वजह से राजधानी देहरादून में ड्रिंक एंड ड्राइव में एल्कोमीटर से जांच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी भी तरह के वायरस फैलने के खतरे को ध्यान में रखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है. ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में अब एल्कोमीटर की जगह ब्लड सैंपल लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिबंधित किया एल्कोमीटर का इस्तेमाल

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ट्रैफिक व रेगुलर पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की जांच एल्कोमीटर से ना करें. मौसम के उतार-चढ़ाव व अन्य तरह की खतरनाक बीमारियों के अंदेशे को देखते हुए एहतियातन तौर पर ये फैसला लिया गया है. वहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में जरूरत के मुताबिक पुलिस टीम कार्रवाई करेगी. इसके लिए ब्लड सैंपल लेकर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-टिहरी फायरिंग मामला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सिरफिरा, बच्चे की सर्जरी सफल

मामले में बोलेते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना वायरस और अन्य संक्रमण का इस तरह से फैल सकते हैं. जिसे देखते हुए एल्कोमीटर से जांच पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details