उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, अमेरीकी डॉलर सहित कई सामान बरामद - दून पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंदर रोड से एक शातिर को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

doon-police

By

Published : Sep 16, 2019, 1:22 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:17 AM IST

देहरादून:डालनवाला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को इंदर रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से अमरिकी डॉलर सहित चोरी का माल बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

बता दें कि रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इंदर रोड से इमरान नाम के युवक को गिरफ्तार किया. इमरान के कब्जे से देहरादून के मोहनी रोड निवासी कंवलजीत सिंह के घर से चुराए हुए 345 अमेरिकी डॉलर, विदेशी करेंसी के सिक्के, एक चांदी का सिक्का, लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति, एक पीली धातु का ब्रेसलेट, पीली धातु की कंपलेन, सफेद धातु का एक गले का हार बरामद किया गया है.

पढ़ें:एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया

वहीं, डालनवाला थाना प्रभारी अजय रौथाण ने कहा कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि चोरी किया हुआ माल वो बेचने और करेंसी चेंज करने जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अजय रौथाण ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 16, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details