देहरादून: राजधानी में लगातार हो रही साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दून पुलिस ने राजधानी में साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 10 ठगों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस जल्द ही इन ठगों को देहरादून लेकर आ रही है. गिरफ्तार ठगों से कई और मामलों के खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, कुछ दिन पहले थाना रायपुर क्षेत्र में पेटीएम अपडेट करने के बहाने शातिर ठगों ने एक युवती से चार लाख पैंतालिस हजार रुपए की ठगी कर ली थी. घटना के बाद युवती की तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया कि ठगी की इस घटना को झारखंड से अंजाम दिया गया है.