उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून पुलिस ने 10 साइबर ठगों को झारखंड से किया गिरफ्तार, हो सकते हैं कई खुलासे - DIG Arun Mohan Joshi

देहरादून पुलिस ने झारखंड से 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य ठगों की तलाश में अन्य राज्यों में दबिश दी जा रही है.

cyber-thugs-arrested-from-jharkhand
10 साइबर ठगों को झारखंड से किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2020, 7:58 PM IST

देहरादून: राजधानी में लगातार हो रही साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दून पुलिस ने राजधानी में साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 10 ठगों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस जल्द ही इन ठगों को देहरादून लेकर आ रही है. गिरफ्तार ठगों से कई और मामलों के खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.

दरअसल, कुछ दिन पहले थाना रायपुर क्षेत्र में पेटीएम अपडेट करने के बहाने शातिर ठगों ने एक युवती से चार लाख पैंतालिस हजार रुपए की ठगी कर ली थी. घटना के बाद युवती की तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया कि ठगी की इस घटना को झारखंड से अंजाम दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंडः अटल आयुष्मान योजना में सरकार ने किया बदलाव, कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी

जिसके बाद डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 11 सदस्यीय टीम झारखंड भेजी थी. पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद झाड़खंड से 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य साइबर आरोपियों के खिलाफ पांच राज्यो में दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details