उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सफाईकर्मियों संग मनाया जन्मदिन - Doon Medical College Latest News

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सफाईकर्मियों के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा. प्राचार्य ने स्वच्छता के सिपाहियों की खूब तारीफ की.

doon-medical-college-principal-celebrated-his-birthday-with-scavengers
दून मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य ने सफाईकर्मियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन.

By

Published : Apr 18, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 5:43 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के दौर में समूचे देश के लोग सफाई नायकों का हौसला बढ़ाते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष स्याना ने एक अनोखी मिसाल पेश की. उन्होंने बड़ी ही सादगी से अस्पताल के सफाईकर्मियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

दून मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य ने सफाईकर्मियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

इस दौरान प्राचार्य ने सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि दून अस्पताल से जितने भी मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं, उसका पूरा श्रेय सफाई कर्मियों को जाता है. उन्होंने कहा यह प्रदेश का पहला अस्पताल है जहां से कोरोना के मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने कहा इस दौर में सफाईकर्मी जैसा काम कर रहे हैं उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं.

पढ़ें-MLA मुन्ना सिंह ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, व्यापारी ने PM फंड में दिये 10 लाख रुपये

उन्होंने कहा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ जिस तरह से सफाईकर्मियों को साफ-सफाई के लिए निर्देशित करते हैं वे पूरी मेहनत और समर्पण से उस काम को करते हैं. इस दौरान प्राचार्य ने सफाई कर्मियों से ग्लब्स, मास्क, साफ सफाई, हाइड्रो क्लोराइड सॉल्यूशन और सैनिटाइजेशन से संबंधित बारीकियां भी साझा कीं.

पढ़ें-कोरोना: क्या आप जानते हैं हैंड सेनेटाइजर के बारे में ? ऐसे किया जाता है तैयार

डॉ आशुतोष स्याना ने सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा अगर सफाईकर्मी से गलती हो जाती है तो आपसी सामंजस्य से उसे दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा सफाईकर्मी कोरोना संकटकाल में लगातार सेवा में लगे हुए हैं, जिसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये उतनी कम है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details