देहरादून: स्कूल में बच्चों के रिपोर्ट कार्ड की तरह ही अब दून अस्पताल के डॉक्टरों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा. देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल में किस विभाग ने कितने मरीजों को देखा, कितनों का इलाज किया और कितनों को सकुशल घर भेजा अब इसका पूरा विवरण रखा जाएगा. जिससे ये जानकारी आसानी से मिल सकेगी कि कौन सा विभाग कितना काम कर रहा है.
राजधानी के सबसे बड़े दून अस्पताल में अब सभी डॉक्टरों को मरीजों को देखना पड़ेगा. मरीज को न देखना या फिर काम में लापरवाही बरतना किसी भी डॉक्टर को भारी पड़ सकता है क्योंकि दून अस्पताल प्रशासन सभी डॉक्टरों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने जा रहा है. जिसमें महीने भर में डॉक्टरों ने नए और पुराने मरीजों का लेखाजोखा होगा. इसके लिए दून अस्पताल प्रबंधन आंकड़े जुटाने में लगा है.