उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों में मिल रही प्राइवेट जैसी सुविधा, बच्चों के दाखिले के लिए निकाली जागरूकता रैली - Public Inter College

डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और टीचर स्टाफ ने मंगलवार को नगर में प्रवेश महोत्सव के नाम से जनजागरूकता रैली निकाली. जिसमें उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ही सरकारी स्कूलों में भी सभी कोर्स और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

जागरुकता रैली निकालते स्कूली बच्चे.

By

Published : Apr 16, 2019, 3:26 PM IST

डोईवाला:सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की घट रही संख्या शिक्षा विभाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. कई सरकारी स्कूल छात्र-छात्राओं के अभाव में बंद होने की कगार पर हैं. ऐसे में समाज को संदेश देने की कोशिश में डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और टीचर स्टाफ ने मंगलवार को नगर में प्रवेश महोत्सव के नाम से जनजागरूकता रैली निकाली. जिसमें उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ही सरकारी स्कूलों में भी सभी कोर्स और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

जानकारी देते प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार और अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन मनोज नौटियाल.

पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवेश महोत्सव रैली के माध्यम से तमाम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में बच्चों को एनसीसी, एनएसएस के साथ ही अन्य ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ताकि छात्र-छात्राएं को लाभ मिल सके.

वहीं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. जिसकी पहचान शुरु से ही अच्छे स्कूल के रूप में रही है. साथ ही स्कूल द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details