उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्पीड़न के आरोपी कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टर का तबादला, गांधी अस्पताल भेजे गए - Dehradun Coronation Hospital News

देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में जिस वरिष्ठ डॉक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगा था उनका तबादला कर दिया गया है. डॉक्टर को कोरोनेशन अस्पताल से हटाकर गांधी अस्पताल भेज दिया गया है. वरिष्ठ डॉक्टर पर कोरोनेशन अस्पताल की इंटर्न डॉक्टर ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 9 सदस्यीय कमेटी उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है.

sexual_harassment
कोरोनेशन अस्पताल

By

Published : Oct 1, 2021, 12:49 PM IST

देहरादून: कोरोनेशन जिला अस्पताल में एक वरिष्ठ डॉक्टर पर बीएएमएस की इंटर्न ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपित वरिष्ठ डॉक्टर को कोरोनेशन अस्पताल से हटाकर गांधी शताब्दी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं सीएमएस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 9 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो इस मामले की जांच कर रही है. सीएमएस का कहना है कि अगर मामले में सत्यता पाई जाती है तो डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इंटर्न छात्रा ने बुधवार को आरोप लगाया था कि एक वरिष्ठ डॉक्टर जीबी नौटियाल जो प्रशासनिक कार्य भी देखते हैं, उन्हें काफी समय से परेशान कर रहे हैं. वह बोलचाल और शारीरिक रूप से भी शोषण करते हैं. वरिष्ठ डॉक्टर होने के चलते इंटर्न ने इस हरकत को नजरअंदाज किया लेकिन वह नहीं माने.

डॉक्टर ने इंटर्न को फोन करके भी परेशान किया. इंटर्न का आरोप है कि अकेले कमरे पर आने को भी कहा. साथ ही डॉक्टर काम के दौरान छेड़छाड़ करते हैं. इंटर्न अपने काम के सिलसिले में जब डॉक्टर के कमरे में तो तब भी गलत हरकत की गई.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: फरीदाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही की मौत


कोरोनेशन अस्पताल की सीएमएस शिखा जंगपांगी ने बताया कि डॉक्टर को कोरोनेशन अस्पताल से हटाकर गांधी शताब्दी अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल द्वारा बनाई गई 9 सदस्यों की समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित इंटर्न डॉक्टर के बयान भी दर्ज करा लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details