देहरादून:जिलाधिकारी ने जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर में भारतीय खाद्यान निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाद्यान के स्टॉक और सप्लाई का जायजा भी लिया. जिसमें उन्हें कई खामियां भी नजर आई. साथ ही जिलाधिकारी ने एफसीआई गोदाम पर काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
जिलाधिकारी की मानें तो निरीक्षण के दौरान गोदामों में राशन की गुणवत्ता में थोड़ा कमी देखने को मिली. साथ ही कई महीने पुराना राशन भी गोदामों में मिला जिसको डिस्पोज करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर उन्होंने कहा राशन की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में उन्होंने सही समय पर राशन का वितरण करने के भी निर्देश दिए है.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में एक जगह पर खराब अनाज के पड़े बोरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कर्मचारियों ने बताया कि यह राशन अवैध रूप सप्लाई के दौरान जब्त किया गया है. जिस पर जिलाधिकारी ने राशन को निदेशालय स्तर के माध्यम से समिति बनाकर नष्ट करने के निर्देश दिये. ताकि इस खराब अनाज से गोदाम में सप्लाई के लिए रखी गई अन्य खाद्य सामग्री खराब ना हो. वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखे गये चावल, गेंहू एवं चीनी के बोरों का वजन भी कराया गया, जो सही पाया गया.