उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जिलाधिकारी ने FCI गोदाम का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश - राशन के गोदाम का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि खाद्यान का भण्डारण और स्टॉक का विवरण ठीक से रखा जाय.

DM R rajesh kumar surprise inspection in FCI godown dehradun
जिलाधिकारी ने FCI गोदाम का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 30, 2021, 11:00 AM IST

देहरादून:जिलाधिकारी ने जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर में भारतीय खाद्यान निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाद्यान के स्टॉक और सप्लाई का जायजा भी लिया. जिसमें उन्हें कई खामियां भी नजर आई. साथ ही जिलाधिकारी ने एफसीआई गोदाम पर काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी की मानें तो निरीक्षण के दौरान गोदामों में राशन की गुणवत्ता में थोड़ा कमी देखने को मिली. साथ ही कई महीने पुराना राशन भी गोदामों में मिला जिसको डिस्पोज करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर उन्होंने कहा राशन की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में उन्होंने सही समय पर राशन का वितरण करने के भी निर्देश दिए है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में एक जगह पर खराब अनाज के पड़े बोरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर कर्मचारियों ने बताया कि यह राशन अवैध रूप सप्लाई के दौरान जब्त किया गया है. जिस पर जिलाधिकारी ने राशन को निदेशालय स्तर के माध्यम से समिति बनाकर नष्ट करने के निर्देश दिये. ताकि इस खराब अनाज से गोदाम में सप्लाई के लिए रखी गई अन्य खाद्य सामग्री खराब ना हो. वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी ने गोदाम में रखे गये चावल, गेंहू एवं चीनी के बोरों का वजन भी कराया गया, जो सही पाया गया.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: लगातार दूसरी बार CM धामी का केदारनाथ धाम दौरा स्थगित, ये है वजह

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि खाद्यान का भण्डारण और स्टॉक का विवरण ठीक से रखा जाय. यदि खाद्यान भंडारण और वितरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.

साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि गोदाम में राशन के स्टॉक और सप्लाई प्रतिदिन रजिस्टर बनाकर रखा जाय. इस अलावा विक्रेताओं और जनपद के अन्य क्षेत्रों में मॉनसून सीजन के मद्देनज़र खाद्यान के स्टॉक और सप्लाई का कार्य समय से किया जाय ताकि खाद्यान सामग्री उपलब्धता जनमानस तक सरलता और समय पर पहुंच जाए.

वहीं, जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिन लोगों और श्रमिक परिवारों के पास अपना घर और व्यवसाय नहीं हैं. उन लोगों को अन्नपूर्णा राशन किट बनाकर वितरण करना सुनिश्चित किया जाय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details