देहरादून: प्रदेशभर में दीपावली की धूम है. इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड के बीजेपी मुख्यालय में भी दीपावली को लेकर खास तैयारियां देखने को मिली. पार्टी कार्यालय में सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम को बेहद खास बताया.
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत पार्टी के अन्य नेता प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय में दिया जलाया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.