उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

भाजपा मुख्यालय में मनाया गया दीपोत्सव, सीएम ने सभी लोगों की दी बधाई - उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में मनाया गया दीपोत्सव

दीपावली को लेकर भाजपा मुख्यालय पर भी दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत समेत तमाम नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे.

भाजपा मुख्यालय में मनाया गया दीपोत्सव.

By

Published : Oct 26, 2019, 10:07 PM IST

देहरादून: प्रदेशभर में दीपावली की धूम है. इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड के बीजेपी मुख्यालय में भी दीपावली को लेकर खास तैयारियां देखने को मिली. पार्टी कार्यालय में सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम को बेहद खास बताया.

भाजपा मुख्यालय में मनाया गया दीपोत्सव.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत पार्टी के अन्य नेता प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय में दिया जलाया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:NCRB ने राज्यवार अपराध का आंकड़ा किया जारी, सबसे कम क्राइम में चौथे पायदान पर उत्तराखंड

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अयोध्या में आयोजित हो रहा दीपोत्सव कार्यक्रम बेहद खास है और लगातार इसकी भव्यता बढ़ रही है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दीपावली की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details