देहरादून:राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है. शहर में लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर पड़े मलबे से गंदगी फैलती जा रही है. वहीं शहर में जगह-जगह खुदाई के बाद सड़क पर फैले मलबे को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई है. जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर मलबा हटाने के आदेश दिए हैं.
डीएम ने कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर मलबा हटाने के आदेश दिए. साथ ही अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए विभागीय अनुमति जरूरी होगी और अगर 24 घंटे के अंदर मलबा नहीं हटाया गया तो जिला प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गली मोहल्लों से लेकर चौड़ी सड़कों पर फैले मलबे पर डीएम ने सख्ती दिखाई है. साथ ही मानसून को देखते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 50 मीटर से ज्यादा खुदाई नहीं कर सकते हैं और काम पूरा होते ही गड्डों को तुरंत भरकर सतह समतल किया जाना चाहिए.
गड्ढे खोदने के बाद निकले मलबे को तभी साफ करना होगा. वहीं विभाग की अनुमति के बिना कहीं भी काम शुरू नहीं कर सकते हैं और बरसात में सिर्फ चौड़े मार्गों पर पाइपलाइन बिछाए जाने का काम हो. साथ ही संकरे मार्गों पर काम नहीं होना चाहिए. एक बार में 50 मीटर की खुदाई हो, एक काम पूरा होने के बाद दूसरा काम शुरू किया जाए.
यह भी पढ़ेंः श्रम प्रवर्तन कार्यालय में दलालों का कब्जा, विधायक ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार शहर में पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे होते जा रहे हैं और जगह-जगह अतिक्रमण के कारण जलभराव की समस्या हो रही है उसको तुरंत दुरुस्त किया जाए.
वहीं दूसरी ओर किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के भी आदेश दिए गए हैं.
जगह-जगह पाइप लाइन बिछाने के लिए जल संस्थान की ओर से अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है जिससे सड़क पर गड्ढों के साथ-साथ मलबा भी फैल रहा है. कर्मचारियों को जल्द से जल्द सड़कों से मलबा हटाने के आदेश दिए हैं.