उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

NIT सुमाड़ी को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, DPR तैयार करने के दिए निर्देश - Sumadi NIT Latest News

धन सिंह रावत ने बताया कि एनआईटी को लेकर अब सभी अटकलों पर विराम लग चुका है. भारत सरकार ने एनआईटी के लिए 994 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. जिससे जल्द ही स्थायी कैंपस का निर्माण किया जाएगा.

dhan-singh-rawat
शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Feb 23, 2020, 7:46 PM IST

देहरादून: सुमाड़ी में बन रहे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को लेकर आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें ऊर्जा, पेयजल, एनआईटी व टेक्निकल टीम के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए कहा.

सुमाड़ी में बन रहे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का काम जल्द से जल्द कैसे पूरा हो और कैसे वर्तमान में चल रही अव्यवस्थाओं को दूर किया जाए, इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री गंभीर दिखाई दिये. इन सभी के निवारण के लिए उन्होंने आज विधानसभा में ऊर्जा, पेयजल, एनआईटी व टेक्निकल टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की.

शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

पढ़ें-'मौत' के गोले से कूदते रहे बच्चे और विधायक बजा रहे थे ताली

मीडिया से मुखातिब होते हुए धन सिंह रावत ने बताया कि एनआईटी को लेकर अब सभी अटकलों पर विराम लग चुका है. भारत सरकार ने एनआईटी के लिए 994 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. जिससे जल्द ही स्थायी कैंपस का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा सुमाड़ी में बनने वाला एनआईटी कैंपस देश का भव्य कैंपस होगा.

पढ़ें-'मौत' के गोले से कूदते रहे बच्चे और विधायक बजा रहे थे ताली

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का शुक्रिया अदा करते हुए धन सिंह रावत ने कहा कैंपस के लिए रेशम विभाग और आईटीआई की जमीन स्थाई रूप से कैबिनेट ने मंजूर करते हुए एनआईटी को दे दी है. बिजली, पानी, सड़क के लिए मुख्यमंत्री ने 78 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इन योजनाओं का मार्च के अंत तक शिलान्यास हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details