देहारदून: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जहां केंद्र की मोदी सरकार चिंतित नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी को मिली इस हार का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि सरकार गठन के ढाई साल बीतने के बाद श्रीनगर विधानसभा से जीत कर आए सरकार के वरिष्ठ मंत्री धन सिंह रावत का आखिरकार क्षेत्र प्रेम जग ही गया. रविवार को धन सिंह रावत ने पीडब्ल्यूडी और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें धन सिंह रावत ने अधिकारियों को उनके क्षेत्र में हेलीपैड सहित तमाम लंबित पड़ी सड़कों के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
वैसे धन सिंह रावत ने इसी महीने में लगातार दो बार अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं. ढाई साल में धन सिंह रावत अपनी विधानसभा के विकासकार्यों के लिए इतने चिंतित नहीं दिखाई दिये जितने अब दिखाई दे रहे है. रावत श्रीनगर में होने वाले विकासकार्यों की न सिर्फ समीक्षा कर रहे हैं बल्कि लंबित पड़े कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. रविवार को राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में लोकनिर्माण विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग और वन विभाग के तमाम अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने उनकी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित कई कामों पर चर्चा की.
पढ़ें-पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर SC/ ST कर्मचारी मुखर, जताया विरोध