उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

DGP ने सीमा पर ड्रोन हमलों के मद्देनजर किया अलर्ट, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - Uttarakhand Police

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड राज्य से सटे नेपाल बॉर्डर से भारत आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं नेपाल बॉर्डर से आवाजाही करने वाले लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं.

DGP Ashok Kumar took
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार

By

Published : Jul 31, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 9:06 AM IST

देहरादून:पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड से लगती चीन व नेपाल जैसी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने के साथ ही केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ आपसी सामंजस्य को लेकर अधिकारियों कड़े निर्देश दिए. इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर होने वाले अपराध जैसे मानव तस्करी, ड्रग्स व वन्यजीव तस्करी पर रोक लगाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल के सभी जिलों के एसपी-एसएसपी को निर्देशित किया.

डीजीपी अशोक कुमार ने विगत दिनों में ड्रोन से हमले किए जाने के दृष्टिगत आगामी दिनों में उत्तराखंड में वीआईपी, वीवीआईपी भ्रमण के दौरान प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन का प्रयोग ना हो, इसके लिए सभी जनपद पुलिस प्रभारियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. वहीं, राज्य की सीमाओं पर ड्रोन हमले जैसी गतिविधियों पर विशेष नजर बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं.

राज्य में बेहतर कानून व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दृष्टिगत आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में डीजीपी अशोक कुमार द्वारा सभी जनपद पुलिस प्रभारियों को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने में अपना अहम योगदान देने की अपील की है.

इस दौरान डीजीपी ने कड़े निर्देश देते कहा कि राज्य में वारदात कर लंबे समय से फरार व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए 1 अगस्त से चलाए जाने वाले विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनपद प्रभारी अपना सहयोग करेंगे. वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर इनाम की राशि बढ़ाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस रैंकर परीक्षा परिणाम अधर में लटका, जानिए क्या है कारण

इस अभियान में वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि, अभियान में कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहीं, आगामी 5 अगस्त और 15 अगस्त के परिपेक्ष में राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सभी संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए. वहीं, इस दौरान राज्य में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाए जाने के लिए समस्त जनपद धारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

उत्तराखंड राज्य से सटे नेपाल बॉर्डर से भारत आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं नेपाल बॉर्डर से आवाजाही करने वाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद हरिद्वार स्थित पिरान कलियर में जायरीनों की संख्या अचानक काफी बढ़ गई है.

इसी विषय के दृष्टिगत डीजीपी द्वारा हरिद्वार के एसएसपी को वहां कोरोना गाइडलाइन अनुपालन कराने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. वहीं, राज्य के तीर्थ और धार्मिक स्थलों में मर्यादा और पर्यटक स्थानों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मर्यादा' अभियान के अंतर्गत जनपद प्रभारियों को कार्रवाई बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-बड़ी खबर: ऊर्जा निगमों के MD पद से जल्द हटेंगे IAS दीपक रावत

राज्य के बैरियरों पर ड्यूटी देने के दौरान प्रदेश में आने वाले लोगों के साथ सख्ती के नाम पर किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना हो इसको लेकर डीजीपी द्वारा फोर्स को कड़े निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड राज्य में लंबे समय से ड्रग्स व अवैध मादक पदार्थों जैसे अपराधों में संलिप्त माफियाओं और सक्रिय तस्करों की संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई में तेजी लाने पर डीजीपी ने प्रदेश पुलिस को जोड़ दिया.

वहीं, दूसरी तरफ राज्य में तेजी से पांव पसार रहे साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जिलेवार साइबर सेल में ट्रेन पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करने पर भी दिशा निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 31, 2021, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details