देहरादून: लॉकडाउन की तमाम पाबंदियों के चलते चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा हुआ है. भक्तों से पटे रहने वाले धामों में इन दिनों सन्नाटे के बीच धार्मिक परंपराएं पूरी की जा रही हैं. लॉकडाउन 3.O के खत्म होते-होते सरकार श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर कुछ बड़े फैसलों पर विचार कर रही है. जिसमें खास बात ये है कि भक्तों को विशेष पूजा के लिए आर्थिक रूप से छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है.
कोविड-19 ने उत्तराखंड की आर्थिकी को जोरदार झटका दिया है. चारधाम यात्रा पर पाबंदी के चलते राज्य के राजस्व समेत स्थानीय रोजगार और यहां तक कि पंडा-पुजारी समाज भी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में चारधाम में श्रद्धालुओं के पहुंचे बिना ही उनतक धामों के दर्शन और पूजा-पाठ का पुण्य पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं. खबर है कि धामों में पूजा-पाठ के ऑडियो श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का विचार किया जा रहा है. यही नहीं पूजा की बुकिंग की कीमतों को कम करने का भी विचार हो रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु पूजा करवा सके.इसमें सरकार की तरफ से साफ कहा गया है कि मंदिर के गर्भगृह कि कोई तस्वीर नहीं दिखाई जाएगी, सिर्फ पूजा में पूजा बुक करवाने वाले का संकल्प लिया जाएगा.
पढ़ें-मजदूरों की मौत पर स्पीकर ने जताया दुख, कहा- जो जहां है, वहीं रहे
हालांकि चार धाम के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग का पहले से ही प्रावधान था, लेकिन महामारी के कारण ऑनलाइन पूजा व्यवस्था को मजबूत करने पर विचार हो रहा है. चारों धामों में सभी तरह की आरती, भगवान का भोग लगाने के साथ अन्य पूजा बुक की जा सकती है.
पढ़ें-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला
दरअसल, सरकार के इसके पीछे मंशा है कि चार धाम में काम करने वाले कर्मचारियों और पंडा पुरोहित समाज के लोगों के लिए आर्थिकी की व्यवस्था की जा सके. वहीं ऑनलाइन का मतलब जो आपने संकल्प किया है उसकी पूजा की जाएगी. इसमें श्रद्धालु को मंत्रोच्चारण का ऑडियो सुनाया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंडी सेब को मिलेगी पहचान, राज्य सरकार ने 3 लाख पेटियां बनाने का दिया ऑर्डर