देहरादून:खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अनिल रतूड़ी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग की है.
वहीं कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कुछ दिनों पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू पर अभद्र टिप्पणियां की थी, जिसके चलते कांग्रेस सबुतों के आधार पर डीजीपी से शिकायत कर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रही है.