उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

खबर का असर: दिखा कुम्हारों का 'दर्द' तो सड़कों पर दीये बेचने की मिली इजाजत - dehradun potters

ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून में कुम्हारों के घर जाकर उनके परिवार का दर्द सुना और उनके दर्द को खबर के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद इन कुम्हारों के सामने का संकट दूर हो गया. सरकार ने कुम्हारों से दीपावली तक किसी भी तरह का कोई बाजार शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है.

सड़कों पर दिये बेचने के आदेश जारी.

By

Published : Oct 24, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 9:02 PM IST

देहरादून: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. जहां कुम्हार मंडी में लगभग 30 से अधिक परिवार दीये और मूर्तियां बनाकर त्योहार के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन सरकार उन्हें सड़कों पर बेचने की अनुमति नहीं दे रही थी. वहीं ईटीवी भारत द्वारा उनके दर्द को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद प्रमुख सचिव ने उन्हें बगैर किसी बाजार शुल्क के बेचने की अनुमति जारी कर दी है. साथ ही सड़कों पर भी दीये बेचने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

दरअसल, त्योहारी सीजन को देखते हुए कुम्हार मंडी में रहने वाले लोगों ने पिछले 2 महीनों में लाखों रुपए का सामान बनाकर रखा है लेकिन बीते दिनों देहरादून प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर फुटपाथ पर लगने वाली छोटी बड़ी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया जारी किया था, जिसके कारण वे अपना सामान नहीं बेच पा रहे थे. साथ ही इन लोगों ने इस मामले में कई बार प्रशासन से गुहार भी लगाई थी कि दुकान लगाने के लिए थोड़ी सी जमीन उपलब्ध करवा दें, जिससे दिवाली के लिए तैयार किए गए सामानों को बेचकर वे अपनी भी दीपावली मना सकें.

पढ़ें-दूसरों के घरों को रोशन करने वाली 'आंखों' को 'उजाले' का इंतजार

गौर हो कि ईटीवी भारत की टीम ने कुम्हारों के घर जाकर इनके परिवार का दर्द सुना और खबर के माध्यम उनका दर्द सरकार तक पहुंचाने की भी कोशिश की. ईटीवी भारत की कोशिश सफल हुई. कुम्हारों का संकट दूर हो गया. सरकार ने इन कुम्हारों से दीपावली तक किसी भी तरह का कोई बाजार शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. साथ ही नगर निगम को भी निर्देशित किया गया है कि कुम्हार दीपावली तक सड़क के किनारे मिट्टी का समान बेच सकते हैं. जिसके बाद से सभी कुम्हार मंडी के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

सड़कों पर दिये बेचने के आदेश जारी.

कुम्हार मंडी के अध्यक्ष छोटे लाल ने बताया कि ईटीवी भारत की टीम कुम्हार मंडी आयी थी और उनकी खबर चलने के बाद आज उन्हें सड़कों पर सामान बेचने की अनुमति जारी की गई है. उन्होंने बताया कि उन्हें इसके लिए चार दिन तक समय दिया गया है. जिससे वह भी दीपावली मना सकें. इसके साथ ही कुम्हार मंडी के अध्यक्ष ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया और कहा कि इस खबर की बदौलत ही वह आज सड़क पर दीये बेचने के लिए बैठे हैं और कोई बाजारी शुल्क भी नहीं देना पड़ रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details